Government Jobs & GK  2016-17

MAHESH SINGH DEWLI Pursuing B Tech Civil Engineering @ Lovely Professional University Punjab ,INDIA contacts :- +91 9023472011 Email id :- maheshdewali94@gmail.com

HURRY UP COOL OFFER SAMSUNG MOBILE -

@m@zon

Friday, April 8, 2016

आईपीएल के बेस्ट प्लेयर, मिल‌िए 'ड्रीम 11' क्रिकेटरों से

ipl's dream team
1
/ 13

शुक्रवार को मुंबई में आईपीएल का बिगुल बज गया। जानते हैं, इससे पहले के आठों संस्करण के बेस्ट क्रिकेटरों को। आईपीएल की ड्रीम टीम।

ipl's dream team
2
/ 13

रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरू के ओपनर क्रिस गेल आईपीएल की ड्रीम टीम में भी ओपनर ही हैं। धाकड़ ओपनिंग देने में माहिर इस बल्लेबाज
के आगे हर गेंदबाज बेचारा ही लगता है। आईपीएल-6 में जमैका के इस बल्लेबाज ने 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की आतिश पारी खेली
थी। हैदराबाद के खिलाफ उस मुकाबले में गेल ने 17 छक्के लगाए थे।

ipl's dream team
3
/ 13

ऑस्ट्रेलियाई मूल के ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल के हर सीजन में अपनी क्षमता दिखा चुके हैं। वॉटसन ने राजस्‍थान रॉयल्स के
लिए कई मैचों में  क्रिकेटिंग स्किल दिखाया है। आईपीएल के पहले सीजन में इस ऑलराउंडर ने 17 विकेटों के अलावा 472 रन
बनाए थे। उस सीजन में राजस्‍थान रॉयल्स ही विजेता रही थी। इस वक्त यह क्रिकेटर रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू टीम में है। ये
आईपीएल की ड्रीम टीम में दूसरे ओपनर हैं।
ipl's dream team
5
/ 13

वर्ष 2015 में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पहला खिताब ‌जिताने वाले रोहित शर्मा आईपीएल की ड्रीम टीम के क्रिकेटरों में
शामिल हैं। रोहित कुल 8 सीजन में 3385 रन ठोंक चुके हैं, रैना के बाद दूसरे सर्वाधिक स्कोरर भी यही हैं। पिछले साल फाइनल मुकाबले में इन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 26 गेंदों में 50 नाबाद रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद मुंबई इंडियंस अपना दूसरा आईपीएल खिताब पाने में सफल रहा था। रोहित आईपीएल की ड्रीम टीम में चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं।
ipl's dream team
6
/ 13

आईपीएल के चार सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार परफोर्मर रहे ड्वेन ब्रावो आईपीएल की ड्रीम टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में हैं। 2013 में 32 विकेट लेकर ब्रावो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस वक्त ब्रावो गुजरात लायंस टीम के सदस्य हैं।
ipl's dream team
7
/ 13

सभी 8 सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की ड्रीम में विकेटकीपर और कप्तान दोनों की भूमिका में फिट आते हैं। 139.31 के स्ट्राइक रेट के साथ धोनी अच्छे हिटर भी हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में भी इन्होंने छक्के और चौकों से भारतीय टीम को जीत दिलाई।
ipl's dream team
8
/ 13

कभी राजस्‍थान रॉयल्स टीम के तूफानी ऑलराउंडर रहे युसूफ पठान इस वक्त कोलकाता नाइटराइडर्स में हैं। 146 के स्ट्राइक रेट से 2400 रन बना चुके युसूफ के नाम 40 विकेट भी दर्ज हैं। यह ऑलराउंडर भी आईपीएल की ड्रीम टीम का हिस्सा है।
ipl's dream team
9
/ 13

रविचंद्रन अश्विन भी आईपीएल के फेवरेट गेंदबाजों में से एक हैं। इस गेंदबाज ने अपनी फिरकी से कई दफे अपनी टीम की नैय्या पार लगाई है। ये भी आईपीएल की ड्रीम में हैं।
ipl's dream team
10
/ 13

आईपीएल इतिहास में तीन मौकों पर हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज अमित मिश्रा भी आईपीएल की ड्रीम टीम में हैं। शुरुआती
तीन सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे अमित आईपीएल में दूसरे सर्वा‌धिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने 98 मैचों में 111 विकेट झटके हैं।
ipl's dream team
11
/ 13

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज लसित मलिंगा आईपीएल की ड्रीम में तेज गेंदबाज की भूमिका में हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 13 रन देकर 5 विकेट रहा है। यह आईपीएल के सर्वकालिक बेहतरीन गेंदबाज हैं।
ipl's dream team
12
/ 13

डेथ ओवरों में टीम की नैय्या पार लगाने वाले 36 वर्षीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आईपीएल की ड्रीम टीम में 11 वें खिलाड़ी हैं। 18.25 के स्ट्राइक रेट यह गेंदबाज 89 विकेट झटक चुका है। इस गेंदबाज के खाते में हालांकि ज्यादा विकेट नहीं आए लेकिन बल्लेबाजों को बीट करने में इस गेंदबाज के पास महारथ हासिल है।
ipl's dream team
13
/ 13

ये हैं, आईपीएल के वे क्रिकेटर, जो टॉप 11 में तो जगह नहीं बना पाए लेकिन सभी सीजन में इनका प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इनमें पहला नाम आता है कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के फिरकी गेंदबाज सुनील नरेन का। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली, केकेआर कप्तान गौतम गंभीर, आरसीबी के प्लेयर एबी डीविलियर्स और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment

hurry up crazy offers @ amazon